Ranchi News : बाइक चोरी करने वाले गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार

राहे थाना पुलिस की टीम ने पकड़ा

By SHRAWAN KUMAR | April 20, 2025 12:14 AM

रांची. राहे थाना पुलिस की टीम ने बाइक चोरी कर इसके खरीदने और बेचने वाले गिरोह में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक रोहित मुंडा (27 वर्ष) और दूसरा अमरेश कुमार महतो (38 वर्ष) हैं. दोनों राहे थाना क्षेत्र के टोडांग ग्राम के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की तीन बाइक बरामद की है. यह जानकारी शनिवार की शाम अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में डीआइजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने दी. इन्होंने बताया कि रोहित मुंडा ने पूछताछ में बताया है कि वह सिल्ली में रहने वाले गोपाल महतो के साथ मिलकर चोरी की बाइक खरीदने और बेचने का काम करता था. केस में तीसरे आरोपी की तलाश में छापेमारी जारी है. आरोपियों द्वारा चोरी की बाइक 10-15 हजार रुपये में बिना किसी पेपर के ही बेच दी जाती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है