गोलीकांड के दो अभियुक्तों ने किया आत्मसमर्पण

पुलिस की दबिश से शेष की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी तेज

By DINESH PANDEY | January 16, 2026 9:03 PM

प्रतिनिधि, खलारी/मैक्लुस्कीगंज.

खलारी बाजारटांड़ साप्ताहिक हाट में 11 जनवरी को हुए गोलीकांड के मामले में पुलिस दबिश के कारण दो नामजद अभियुक्तों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. सरेशाम हुई गोलीकांड में बाजारटांड़ निवासी व्यवसायी विजय केशरी को जान से मारने की कोशिश की गयी थी. हालांकि व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गये थे. उन्हें रिम्स रांची में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों के अनुसार उनकी स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है. मामले में विजय केशरी के स्वजनों ने खलारी थाना में नामजद व अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक एवं ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक खलारी के नेतृत्व में विशेष जांच टीम का गठन किया गया. टीम ने लगातार अपराधियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है. गुरुवार रात्रि को रांची जिला के इटकी, चान्हो, बेड़ो थाना क्षेत्र, लातेहार जिला के चंदवा व बालूमाथ थाना क्षेत्र समेत चतरा और हजारीबाग जिले के कई सीमावर्ती इलाकों में व्यापक स्तर पर छापामारी अभियान चलाया गया. पुलिस की लगातार दबिश और गिरफ्तारी की आशंका से घबराकर कांड के दो नामजद अभियुक्त सचिन लोहरा, पिता गुड्डू लोहरा, निवासी स्टेशन रोड खलारी तथा सोहेल अंसारी, पिता मुस्लिम अंसारी, निवासी बरवाटांड़ खलारी ने वेश बदलकर न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि आत्मसमर्पण करनेवाले अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी और तेज की जायेगी. पुलिस का कहना है कि कांड में शामिल शेष अभियुक्तों को भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

आरोपियों की गिरफ्तारी में देरी पर ग्रामीणों का आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी

उधर, आरोपियों की गिरफ्तारी में हो रही देरी को लेकर क्षेत्र में आक्रोश भी देखने को मिला. घटना के पांच दिन बाद तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर 15 जनवरी को जिप सदस्य खलारी पश्चिमी सरस्वती देवी के नेतृत्व में बाजारटांड़ में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में हुटाप पंचायत के मुखिया, विधायक प्रतिनिधि, पंसस हुटाप, समाजसेवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. बैठक में सर्वसम्मति से तय समय-सीमा तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर 18 जनवरी को दुकानों को बंद रखकर बाजारटांड़ साप्ताहिक बाजार व पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय के समीप सामूहिक धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. ग्रामीणों ने बैठक के माध्यम से क्षेत्र के सभी व्यवसायियों और आम नागरिकों से आंदोलन में सहयोग करने की अपील की. उनका कहना है कि यह मामला केवल एक व्यवसायी पर हुए हमले का नहीं है, बल्कि क्षेत्र की कानून-व्यवस्था और आम लोगों की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है. पुलिस की सक्रियता के बाद दो अभियुक्तों के आत्मसमर्पण से लोगों ने कुछ राहत की सांस ली है. वहीं शेष आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रशासन पर दबाव है.

पुलिस की दबिश से शेष की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी तेज

16 खलारी 03, अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बैठक में उपस्थित ग्रामीण.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है