टर्बो ट्रक यूनियन के अध्यक्ष करण व साजिद बने सचिव

टर्बो ट्रक ओनरों की बैठक करण लोहरा की अध्यक्षता में रविवार को हुई

By ROHIT KUMAR MAHT | June 22, 2025 7:32 PM

प्रतिनिधि, मैक्लुस्कीगंज.

टर्बो ट्रक ओनरों की बैठक करण लोहरा की अध्यक्षता में रविवार को हुई. जिसमें राय, खलारी, मैक्लुस्कीगंज, हेंदेगीर, चामा, बेड़ो, बिजुपाड़ा आदि जगहों से ट्रक ओनर शामिल हुए. बैठक में टर्बो ट्रक से ओवरलोड पकड़े जाने पर परिवहन विभाग द्वारा जुर्माना वसूली आदि पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से टर्बो ट्रक यूनियन का गठन किया गया. जिसमें संरक्षक नंदलाल यादव, राजेश साहू, कलीम अंसारी व सुनील साहू व अध्यक्ष करण लोहरा, उपाध्यक्ष मोनू कुमार, सचिव साजिद अंसारी, सहसचिव सन्नी सोनी, कोषाध्यक्ष सरफुद्दीन अंसारी, उप कोषाध्यक्ष परणा कुजूर सहित फागू प्रजापति, हसन अंसारी, सहमुद अंसारी, बीरेंद्र कुमार, बिकास सिंह, राहुल गिरि, भुनेश्वर महतो, साजिद खान, अमजद खान, सुशील खलखो, बिनोद मुंडा, शाहिद खान कार्यकारी सदस्य बनाये गये. यूनियन ने टर्बो ट्रक में अधिक-से-अधिक दो हजार ईंट की ही ढुलाई करने का निर्णय लिया गया. यूनियन के नियमों का उल्लंघन करने व तय सीमा से अधिक ईंट ढुलाई करते पकड़े जाने पर यूनियन कार्रवाई करेगा और आर्थिक रूप से दंडित भी किया जायेगा. संचालन साजिद अंसारी व मोनू कुमार ने किया. मौके पर ट्रक यूनियन के साजिद अंसारी, नारो उरांव, सन्नी सोनी, पारणा कुजूर, संतोष सिंह उपस्थित थे.

फ़ोटो 2 – बैठक में उपस्थित ट्रक ओनर.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है