ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, सड़म जाम

709 ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार कुरूम तेतरिया टोला निवासी प्रदीप महतो (32) पिता ननकु महतो की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2025 9:48 PM

प्रतिनिधि, ओरमांझी.

प्रखंड क्षेत्र के गुडू गांव के समीप शनिवार की देर शाम करीब आठ बजे अज्ञात 709 ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार कुरूम तेतरिया टोला निवासी प्रदीप महतो (32) पिता ननकु महतो की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदीप महतो अपना घर कुरुम तेतरिया टोला से गुडू चौक स्थित प्रज्ञा केंद्र पैसा जमा करने आया था. घर लौटने के क्रम में उसे अज्ञात 709 ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. जिससे बाइक के साथ प्रदीप रोड में गिर गया. जिसे 709 ट्रक ने कुचलते हुए सिकिदिरी की ओर भाग गया. हादसे की सूचना मिलते हैं उत्तेजित ग्रामीणों ने सिकिदिरी रोड को जाम कर दिया. सूचना के बाद ओरमांझी पुलिस भी दुर्घटनास्थल पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. इस बीच पुलिस के साथ उत्तेजित भीड़ की नोंक-झोंक भी हुई. ग्रामीण विभिन्न मांगों को लेकर सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.

फोटो, मृतक प्रदीप महतो का फाइल फोटो.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है