दिवंगत डंपर ऑपरेटर को दी गयी श्रद्धांजलि
राजकुमार नोनिया के निधन पर बुधवार को परियोजना वर्कशॉप परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया.
पिपरवार. अशोक परियोजना के डंपर ऑपरेटर राजकुमार नोनिया के निधन पर बुधवार को परियोजना वर्कशॉप परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत सीसीएलकर्मी को श्रद्धांजलि दी गयी. वक्ताओं ने स्व. नोनिया के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए लोगों से इस दु:खद समय में शोक संतप्त परिवार के साथ खड़े रहने की अपील की. जानकारी के अनुसार राजकुमार नोनिया (50) बचरा स्थित माइनर्स कॉलोनी में रहते थे. सोमवार को अचानक उनकी तबीयत खराब हो जाने पर सीसीएल की केंद्रीय अस्पताल गांधीनगर, रांची में इलाज किया जा रहा था. इसी दौरान मंगलवार को उनका निधन हो गया. मौके पर पीई इएंडएम मिथिलेश कुमार, अजय कुमार, दिलीप कुमार महतो, लखन साव, कामेश्वर राम, शमीम, लगन महतो, वासुदेव साहू, भुवनेश्वर महतो, फुलेश्वर महतो, जलेश्वर यादव, रघुनाथ गंझू, राजेंद्र धोबी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
