Ranchi news : जारी में परमवीर अलबर्ट एक्का को श्रद्धांजलि दी गयी

सैप के जवानों ने परमवीर अलबर्ट एक्का को गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

By DEEPESH KUMAR | December 3, 2025 6:31 PM

रांची . परमवीर अलबर्ट एक्का की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पैतृक गांव गुमला के जारी में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस अवसर पर प्रशासन के अधिकारी, सुरक्षाबलों के अधिकारी व जवान तथा आम लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. रांची से भी सामाजिक कार्यकर्ता रतन तिर्की, प्रभाकर तिर्की, प्रवीण कच्छप, जोय बाखला व पप्पू यादव खान ने परमवीर को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर सैप के जवानों ने परमवीर अलबर्ट एक्का को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस अवसर पर रतन तिर्की ने कहा कि परमवीर अल्बर्ट एक्का के समाधि स्थल के रख रखाव में गुमला जिला प्रशासन कोताही बरत रहा है. उन्होंने कहा कि कम से कम पुण्यतिथि से पहले समाधिस्थल की सफाई और रंग रोगन का कार्य किया जाना चाहिए, लेकिन कुछ भी नहीं किया गया है. प्रभाकर तिर्की ने कहा कि परमवीर अलबर्ट एक्का के गांव जारी को एक मॉडल गांव के रूप में विकसित करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि परमवीर अलबर्ट एक्का की पुण्यतिथि के आयोजन के लिए जिला प्रशासन को एक समिति बनानी चाहिए, ताकि तीन दिसंबर पुण्यतिथि को सुचारू रूप से चलाया जा सके. प्रवीण कच्छप ने कहा कि परमवीर अलबर्ट एक्का का गांव जारी राज्य के लिए गौरवस्थल है. उन्होंने कहा कि जारी गांव को गौरव एवं पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना चाहिए. आज के कार्यक्रम में परमवीर अल्बर्ट एक्का जारी प्रखंड के बीडीओ, सीओ, एलआरडीसी, थाना प्रभारी, जारी पेरिश के स्कूली बच्चों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है