Ranchi news : डॉ रोज केरकेट्टा को दी श्रद्धांजलि
टीआरएल संकाय के खड़िया विभाग में शोकसभा, विभागाध्यक्ष, शिक्षक व विद्यार्थी हुए भावुक
रांची. रांची विवि अंतर्गत जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा संकाय के खड़िया विभाग में डॉ रोज केरकेट्टा के निधन पर शोकसभा की गयी. इस दौरान विभाग की शिक्षिका रहीं डॉ रोज केरकेट्टा की तसवीर पर शिक्षकों, कर्मचारियों, शोधार्थियों व विद्यार्थियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. अध्यक्षता खड़िया विभाग के विभागाध्यक्ष बंधु भगत ने की. संचालन डॉ मेरी एस सोरेंग ने किया. इस दौरान विभागाध्यक्ष रो पड़े. अन्य शिक्षक व विद्यार्थी भी भावुक हो गये. नागपुरी विभाग के अध्यक्ष डॉ उमेश नंद तिवारी ने कहा कि डॉ रोज की लेखनी में आदिवासी संवेदना, सामाजिक न्याय और स्त्री विमर्श का सशक्त समावेश दिखता था. डॉ दमयंती सिंकू ने कहा कि उनका निधन न केवल झारखंड बल्कि देशभर के आदिवासी समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है. शोकसभा में डॉ दिनेश कुमार दिनमणि, मनय मुंडा, डॉ सरस्वती गागराई, डॉ वीरेंद्र कुमार महतो, डॉ तारकेश्वर सिंह मुंडा, डॉ किशोर सुरीन, डॉ बंदे खलखो ने भी विचार रखे. इस अवसर पर अर्चना कुमारी, डॉ अनुराधा मुंडू, राजकुमार मुर्मू, करम सिंह मुंडा, शकुंतला बेसरा, अबनेजर टेटे, उषा कुमारी, पंकज कुमार, जलेश्वर महतो, नमिता पूनम, अभिजीत कुमार के अलावा नौ भाषा विभाग के शोधार्थी व विद्यार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
