रोहिणी परियोजना में दी गयी दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि
सीसीएल की रोहिणी परियोजना में शोकसभा आयोजित कर कोयला कर्मियों ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी.
खलारी.
सीसीएल की रोहिणी परियोजना में शोकसभा आयोजित कर कोयला कर्मियों ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी. लोगों ने गुरुजी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा और उनके आदर्शों को याद किया. सभा में परियोजना पदाधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि शिबू सोरेन केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि आदिवासी समाज की आवाज थे. उनका जीवन संघर्ष और सेवा का उदाहरण है. झामुमो के नंदू मेहता ने कहा कि गुरुजी ने वंचित तबकों के अधिकारों के लिए जो लड़ाई लड़ी, वह आनेवाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक है. श्रद्धांजलि सभा में खान प्रबंधक एसपी निगम, शिफ्ट मैनेजर राजेश कुमार, तुमांग मुखिया संतोष महली, रंजन सिंह, ध्वजाराम धोबी, सुधीर सिंह, गोपाल सिंह, अमृत भोगता, किशन राम, संजय राम, पिंटू मुंडा, दिनेश्वर सिंह, सुरेश प्रसाद, कमल महतो, नेपाल राम सहित बड़ी संख्या में मजदूर उपस्थित थे.07 खलारी 03, रोहिणी में दिवंगत शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देते अधिकारी, कामगार व श्रमिक नेता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
