कुरमी समाज के आंदोलन के खिलाफ जोन्हा में आदिवासी समाज ने निकाला विरोध मार्च

रेल टेका कार्यक्रम के विरोध में अनगड़ा प्रखंड के जोन्हा प्रक्षेत्र के विभिन्न आदिवासी संगठनों के लोग शनिवार को सड़क पर विरोध मार्च व प्रदर्शन किया.

By JITENDRA | September 20, 2025 8:49 PM

अनगड़ा.

कुरमी समाज के आदिवासी सूची में सूचीबद्ध होने के कवायद व रेल टेका कार्यक्रम के विरोध में अनगड़ा प्रखंड के जोन्हा प्रक्षेत्र के विभिन्न आदिवासी संगठनों के लोग शनिवार को सड़क पर विरोध मार्च व प्रदर्शन किया. नेतृत्व जोन्हा मुखिया कृष्णा मुंडा, पूर्व मुखिया सीताराम पातर, भीम सिंह मुंडा, विषम शाही, चारी उरांव, राजू उरांव आदि ने किया. कृष्णा मुंडा ने कहा कि कुरमी जाति को जनजाति की सूची में शामिल करने के किसी भी प्रस्ताव या कवायद का आदिवासी समाज पूरी तरह से विरोध करेगा. कुरमी समाज आदिवासियों की जमीन, आरक्षण, नौकरी व राजनैतिक अधिकार पर कब्जा करने के लिए आदिवासी बनना चाहते हैं. हर हाल में इसका विरोध किया जायेगा. प्रदर्शन में गणेश बेदिया, भगत सिंह भोगता, अमित सिंह मुंडा, सुभाष बेदिया, सुभाष पातर, सुकरा उरांव, योगेन पातर, विशू उरांव, दिनेश महली, प्रदीप बेदिया, दिवाकर बेदिया, संजय मुंडा, मोचीराम मुंडा आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है