Ranchi News : एनटीपीसी के नॉर्थ कर्णपुरा की तीसरी यूनिट का ट्रायल रन पूरा, मई के अंत तक शुरू होगा उत्पादन

1980 मेगावाट होने लगेगा उत्पादन, झारखंड को मिलेगी कुल 531 मेगावाट बिजली.

By RAJIV KUMAR | April 25, 2025 12:36 AM

रांची. एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपुरा की 660 मेगावाट क्षमता की तीसरी यूनिट का ट्रायल रन पूरा कर लिया गया है. मई के अंत तक इस यूनिट से कॉमर्शियल उत्पादन होने लगेगा. इसके साथ ही नॉर्थ कर्णपुरा से 1980 मेगावाट उत्पादन होने लगेगा. वर्तमान में नॉर्थ कर्णपुरा में 660 मेगावाट की दो यूनिट चालू हो चुकी है. यूनिट-1 व यूनिट-2 से 1320 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है. इसका 25 प्रतिशत करीब 354 मेगावाट बिजली अभी झारखंड को मिल रही है. यह बिजली रियायती दर पर मिलती है. वहीं, तीसरी यूनिट के चालू होने जाने पर 177 मेगावाट अतिरिक्त यानी कि कुल 531 मेगावाट बिजली मिलने लगेगी.

जेबीवीएनएल ने प्रबंधन से मांगी जानकारी

जेबीवीएनए़ल ने एनटीपीसी प्रबंधन से नॉर्थ कर्णपुरा की तीसरी यूनिट की अद्यतन स्थिति की जानकारी मांगी है. गौरतलब है कि गर्मी के मौसम में झारखंड में बिजली की मांग 2200 मेगावाट से बढ़कर तीन हजार मेगावाट तक हो जाती है. जेबीवीएनएल नॉर्थ कर्णपुरा के चालू होने का इंतजार कर रहा है, ताकि डिमांड गैप को पूरा किया जा सके.

बसरटोली फीडर से सुबह आठ बजे से बिजली बाधित रहेगी

रांची.

33 केवी पॉलिटेक्निक सब स्टेशन के 11 केवी बसरटोली फीडर में पेड़ की डालियों की छंटाई किये जाने के कारण सुबह आठ से 9.30 बजे तक बिजली बाधित रहेगी. इस दौरान गुंगूटोली, सिरमटोली, बिग बाजार, सुजाता चौक, रेडिशन ब्लू सहित अन्य संबंधित इलाके में बिजली बाधित रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है