ट्रांसपोर्ट मजदूरों को एचपीसी के अनुसार वेतन की मांग
ट्रांसपोर्ट कंपनी जय अंबे रोड लाइंस के मजदूर व मुंशियों को उचित वेतन भुगतान करने की मांग
पिपरवार. जनता मजदूर संघ असंगठित क्षेत्र के जोनल सचिव प्रताप कुमार यादव ने पिपरवार जीएम को पत्र लिख कर ट्रांसपोर्ट कंपनी जय अंबे रोड लाइंस के मजदूर व मुंशियों को उचित वेतन भुगतान करने की मांग की है. पत्र में बताया गया है कि सीसीएल ने कोल नीति व एचपीसी नियमावली के तहत उक्त ट्रांसपोर्ट कंपनी को टेंडर व कार्यादेश दिया है. पर, कंपनी कई पेटी कांट्रेक्टर के माध्यम से कोयला ढुलाई कराता है. बताया गया है कि इन पेटी कांट्रेक्टर्स ने कई मजदूर व मुंशी रखे हैं. जिन्हें प्रति महीने मात्र नौ हजार रुपये वेतन दिये जाते हैं. मजदूर एचपीसी की अन्य सुविधाओं से वंचित हैं. श्री यादव ने प्रबंधन से कोल मजदूर नीति व एचपीसी के तहत असंगठित मजदूर-मुंशियों को न्यूनतम मजदूरी भुगतान करने की मांग की है. इसके अलावा ट्रांसपोर्ट कंपनी जेएआरएल द्वारा मजदूर-मुंशियों का वेतन उनके बैंक एकाउंट में भुगतान करने, पीएफ की सुविधा उपलब्ध कराने, पहचान व मेडिकल कार्ड देने की मांग की गयी है. ऐसा नहीं होने पर जेएमएस द्वारा आंदोलन की चेतावनी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
