कृषि व्यवसाय एवं प्रबंधन को लेकर एग्री बिजनेस सेंटर का प्रशिक्षण शुरू
अनगड़ा में मास संस्था द्वारा कृषि व्यवसाय एवं प्रबंधन के लिए एग्री क्लिनिक एवं एग्री बिजनेस सेंटर के पाठ्यक्रम का गुरुवार को शुभारंभ किया गया.
प्रतिनिधि, अनगड़ा.
अनगड़ा में मास संस्था द्वारा कृषि व्यवसाय एवं प्रबंधन के लिए एग्री क्लिनिक एवं एग्री बिजनेस सेंटर के पाठ्यक्रम का गुरुवार को शुभारंभ किया गया. मुख्य अतिथि नाबार्ड के सहायक मुख्य प्रबंधक एसआर पटनायक ने प्रशिक्षण की शुरुआत की. श्रुति कुलकर्णी कार्यक्रम में ऑनलाइन शामिल हुईं. श्री पटनायक ने नाबार्ड द्वारा सरकार की विभिन्न कार्यक्रम एवं नाबार्ड के सहयोग पर प्रकाश डाला. श्रुति कुलकर्णी ने पाठ्यक्रम से लाभ के लिए प्रतिभागियों को सुझाव दिया. मास के सचिव विजय भरत ने संस्था एवं पाठ्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. 45 दिनों के पाठ्यक्रम में कृषि स्नातक स्तर के युवक, युवतियों को कृषि स्नातक एग्रीकल्चर से संबंधित अनेक बिजनेस मॉडल पर प्रशिक्षण दिया जायेगा. कृषि पत्रकारिता, कृषि फिल्म, ऑयस्टर मशरूम, केंचुआ खाद उत्पादन, समेकित कृषि प्रणाली, जैविक खाद बनाने की विधि, सब्जी तथा फल की नर्सरी तथा फलों और सब्जियों के प्रसंस्करण विधि पर विस्तृत जानकारी दी जा रही है. प्रशिक्षण में संस्था के प्रबंधक संदीप कुमार, विनय कुमार सहाय, मदन कुमार, पवन कुमार, फार्म प्रबंधक अर्जुन महतो आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
