Train Cancelled: 6 से अधिक यात्री ट्रेनें 22 दिसंबर से तीन दिनों तक रद्द, जानें क्या है कारण

Train Cancelled: दक्षिण पूर्वी रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत आने वाली 6 से अधिक यात्री ट्रेनें 22 दिसंबर से तीन दिनों तक रद्द रहेंगी. रेलवे ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी. झारखंड में हाथियों की आवाजाही के कारण ये फैसला लिया गया.

By ArbindKumar Mishra | December 21, 2025 8:34 PM

Train Cancelled: दक्षिण-पूर्वी रेलवे की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि मेमू ट्रेन सेवाएं 22 से 24 दिसंबर के बीच रद्द रहेंगी. दक्षिण-पूर्वी रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य चौधरी ने बताया कि चक्रधरपुर (झारखंड के सिंहभूम)-झारसुगुड़ा (ओडिशा) खंड के बीच रेल पटरियों के पास, विशेषकर बांदामुना में रात के समय हाथियों के झुंड की आवाजाही देखी गई है.

ट्रेनों की आवाजाही में हो रही देरी

आदित्य चौधरी ने बताया कि ट्रेन सेवाओं की गति धीमी हो रही है, जिससे यातायात जाम हो रहा है और परिणामस्वरूप ट्रेनों की आवाजाही में देरी हो रही है.

असम में राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से सात हाथियों की मौत हो गई

शुक्रवार देर रात असम के होजाई जिले में सायरंग-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से सात हाथियों की मौत हो गई. इस दुर्घटना में ट्रेन के पांच डिब्बे और इंजन भी पटरी से उतर गए थे. हाथियों के लिहाज से देश में करीब ऐसे 1100 दुर्घटना संभावित क्षेत्र चिह्नित किए गए हैं, जहां इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए निवारक उपाय किए जा रहे हैं.