Ranchi news : राज्य के शहरी क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था होगी इंटेलिजेंट

झारखंड अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड ने जारी की निविदा

By RAJIV KUMAR | November 27, 2025 6:09 PM

रांची.

झारखंड में ट्रैफिक प्रबंधन को अधिक स्मार्ट और तकनीकी रूप देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. अब राज्य के सभी शहरों का ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम इंटेलिजेंट होगा. झारखंड अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड (जुडको) ने राज्य के शहरी क्षेत्रों में इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आइटीएमएस) लागू करने के लिए निविदा जारी की है. आइटीएमएस की व्यवस्था तैयार करने के लिए आइटी कंसल्टेंट की नियुक्ति की जायेगी. कंसल्टेंट का चयन निविदा के माध्यम से किया जायेगा. जुडको द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, चयनित कंसल्टेंट को विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के साथ बिड प्रक्रिया प्रबंधन की जिम्मेदारी भी दी जायेगी. आइटीएमएस लागू होने के बाद शहरी यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. सिस्टम के तहत शहरों को हाइटेक तकनीक से लैस किया जायेगा. शहरों की सीसीटीवी आधारित निगरानी की जायेगी. चौक-चौराहों पर ऑटोमेटेड ट्रैफिक सिग्नल लगाये जायेंगे. वाहनों की नंबर प्लेट पहचान प्रणाली (एएनपीआर) से युक्त सीसीटीवी का अधिष्ठान किया जायेगा. कैमरों की सहायता से नियमों का उल्लंघन करनेवाले वाहन चालकों का ई-चालान काटा जायेगा. साथ ही ट्रैफिक डेटा एनालिटिक्स जैसी सुविधाएं प्रदान की जायेंगी. इससे अव्यवस्थित ट्रैफिक और नियम के उल्लंघन पर प्रभावी नियंत्रण संभव होगा. शहरों की यातायात प्रणाली बेहतर होगी. साथ ही अपराध नियंत्रण में भी सहयोगी भूमिका निभायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है