Ranchi News : सिरमटोली सरना स्थल के पास रैंप के विरोध में आदिवासी संगठनों ने मशाल जुलूस निकाला, आज रांची बंद
लोगों ने कहा कि सिरमटोली सरना स्थल के समक्ष रैंप का निर्माण कर सरना स्थल को संकुचित कर दिया गया है.
रांची. सिरमटोली सरना स्थल के सामने से रैंप हटाने की मांग को लेकर विभिन्न आदिवासी संगठनों ने शुक्रवार को मशाल जुलूस निकाला. केंद्रीय सरना स्थल सिरमटोली बचाओ मोर्चा के तत्वावधान में संगठनों के लोग जयपाल सिंह स्टेडियम के पास एकत्र हुए. इसके बाद सभी जुलूस की शक्ल में अलबर्ट एक्का चौक पहुंचे. यहां मशाल जलाकर शनिवार को रांची बंद का आह्वान किया गया.
सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही
इस दौरान लोगों ने कहा कि सिरमटोली सरना स्थल के समक्ष रैंप का निर्माण कर सरना स्थल को संकुचित कर दिया गया है. जबकि, सरहुल के जुलूस में यहां हजारों की संख्या में लोग शामिल होते हैं. प्रेमशाही मुंडा, पवन तिर्की, राहुल तिर्की, निरंजना हेरेंज, कुंदरसी मुंडा, फूलचंद तिर्की, बबलू मुंडा आदि ने कहा कि यह सरहुल पर्व को प्रभावित करने की कोशिश है. वक्ताओं ने कहा कि हमलोग दो-ढाई महीने से फ्लाइओवर के मुद्दे को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, पर सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही है. वक्ताओं ने कहा कि धर्म व संस्कृति को बचाने के लिए हमलोग आंदोलन जारी रखेंगे और शनिवार को रांची बंद करने के लिए सड़कों पर उतरेंगे. वक्ताओं ने कहा कि कुछ आदिवासी संगठनों के लोग बंद को विफल करने में जुटे हैं, क्योंकि वे सरकार के लिए काम कर रहे हैं. ऐसे लोगों को समाज देख रहा है.आवश्यक सेवाएं बंद से मुक्त रहेंगी
मोर्चा के प्रतिनिधियों ने बताया कि आवश्यक सेवाओं जैसे- अस्पताल, एंबुलेंस, दवा दुकान व परीक्षार्थियों को बंद से मुक्त रखा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
