आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का हो सकता है कोराना टेस्ट

आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का हो सकता है कोराना टेस्ट

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2020 5:27 AM

रांची : मंत्री मिथिलेश ठाकुर और विधायक मथुरा महतो के कोरोना संक्रमित होने के बाद होम कोरेंटिन में रह रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का शनिवार को कोरोना टेस्ट हो सकता है. उनके साथ-साथ मुख्यमंत्री सचिवालय के तमाम लोगों का भी सैंपल लिया जायेगा. रविवार को उनकी रिपोर्ट मिलने की संभावना है.

इधर, होम कोरेंटिन में रह रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूरी तरह स्वस्थ हैं और अपने आवास से कामकाज निपटा रहे हैं. फोन पर या सोशल मीडिया के माध्यम से अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दे रहे हैं. फिलहाल मुख्यमंत्री के सारे कार्यक्रम रद्द कर दिये गये हैं. वहीं सीएम आवास में किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगी हुई है.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद, वरीय आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव भी होम कोरेंटिन में हैं और उनका भी सैंपल शनिवार को लिया जा सकता है.

Post by : Pritish Sahay