हुंडरू जलप्रपात में डूब रहे तीन स्कूली बच्चों को पर्यटनकर्मियों ने बचाया
सिकिदरी थाना क्षेत्र के पर्यटन स्थल हुंडरू जलप्रपात में शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया.
अनगड़ा.
सिकिदरी थाना क्षेत्र के पर्यटन स्थल हुंडरू जलप्रपात में शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया. जलप्रपात में मनतुमारा दह में डूब रहे हजारीबाग के एक स्कूल के तीन बच्चों को वहां तैनात पर्यटनकर्मियों ने सकुशल बाहर निकाल लिया. सभी बच्चे हजारीबाग जिले के चुरचू स्थित आइडल चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के थे. बच्चे शैक्षणिक भ्रमण के लिए हुंडरू जलप्रपात आये थे. जानकारी के अनुसार स्कूल के छात्र समूह में घूम रहे थे. तभी छात्र ताकेश कुमार, तोफित कुमार व सौरभ कुमार अलग मनतुमारा दह के पास पानी में उतर गये पानी की गहराई का अंदाजा नहीं होने या अचानक पैर फिसलने के कारण वे डूबने लगे और मदद के लिए चिल्लाने लगे. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर जलप्रपात में तैनात पर्यटन मित्र चंद्रउदय बेदिया, रंजन कुमार बेदिया व महेश्वर बेदिया घटनास्थल पहुंचे. चंद्रउदय व रंजन ने बिना देरी किये दह में छलांग लगा दी और तीनों बच्चों को डूबने से बचा लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
