थाना दिवस पर जमीन संबंधी तीन मामले निपटाये गये

पिपरवार थाना परिसर में शुक्रवार को टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार की अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन

By JITENDRA RANA | August 22, 2025 7:36 PM

पिपरवार.

पिपरवार थाना परिसर में शुक्रवार को टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार की अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन किया गया. इसमें जमीन संबंधी तीन मामलों का निपटारा किया गया. तीनों ही मामले किचटो-बिलारी गांव के जमीन से संबंधित थे. इस संबंध में थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि वर्षों से चले आ रहे विवाद को लेकर दोनों पक्षों द्वारा अपना पक्ष रखा गया. दोनों पक्षों की बातें सुनने के बाद एसडीपीओ ने सर्वमान्य रास्ता हल निकाला, जिस पर दोनों पक्ष सहमत हो गये. इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि जो भी लोग पुराने मामले का तुरंत समाधान चाहते हैं, वे प्रत्येक शुक्रवार को निर्धारित थाना दिवस में शामिल हो सकते हैं. यहां निकाला गया समाधान दोनों पक्ष यदि मान लेते हैं तो वे लंबी चलनी वाली न्यायिक प्रक्रिया से राहत मिलेगी, वहीं उन्हें आर्थिक बचत भी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है