झारखंड के हर जिले के तीन सरकारी स्कूलों को मिलेगी सीबीएसइ बोर्ड की मान्यता, ये स्कूल हैं लिस्ट में शामिल

झारखंड के हर जिले के तीन सरकारी स्कूलों को मिलेगी सीबीएसइ बोर्ड की मान्यता

By Prabhat Khabar | December 21, 2020 8:16 AM

रांची : राज्य सरकार 80 विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई शुरू करेगी. इन विद्यालयों को सीबीएसइ बोर्ड की मान्यता दिलायी जायेगी. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. प्रथम चरण में 80 में से 25 स्कूलों को सीबीएसइ से मान्यता दिलायी जायेगी. इसके लिए झारखंड शिक्षा परियोजना ने एनओसी का प्रस्ताव विभाग को भेजा है.

जिन विद्यालयों को सीबीएसइ बोर्ड से मान्यता दिलायी जायेगी, उनका चयन कर लिया गया है. इसके तहत हर जिले के एक-एक बालिका विद्यालय, एक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के अलावा सभी जिला स्कूल को शामिल किया गया है. सात माॅडल स्कूल को भी चयनित किया गया है. इनमें रांची के पांच, गिरिडीह, हजारीबाग, लातेहार, पश्चिमी सिंहभूम, दुमका व साहेबगंज के चार-चार स्कूल शामिल हैं.

शेष जिलों के तीन-तीन स्कूलों का चयन किया गया है. इन विद्यालयों को संसाधन युक्त बनाने में वर्ष 2020-21 में लगभग 360 करोड़ खर्च किये जायेंगे. सरकार ने इन विद्यालयों को उत्कृष्ट विद्यालय का नाम दिया है. इसके अलावा 4416 विद्यालयों को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित किया जायेगा. कुल मिलाकर 4496 विद्यालयों पर चरणबद्ध तरीके से अगले पांच वर्षों में 1800 करोड़ खर्च करने की तैयारी है.

इसमें प्रथम चरण में 80 उत्कृष्ट स्कूलों को विकसित किया जायेगा.
कक्षा 12वीं तक की होगी पढ़ाई :

सरकारी सीबीएसइ स्कूलों में कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई होगी. विद्यालयों में फिलहाल वर्तमान प्रक्रिया के तहत नामांकन लिया जायेगा. लेकिन, भविष्य में इन विद्यालयों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा लेने की तैयारी है. इन विद्यालयों में शिक्षकों के चयन में सरकारी विद्यालय के वैसे शिक्षकों को प्राथमिकता दी जायेगी, जो निजी विद्यालय से सरकारी विद्यालय में आये हों.

24 बालिका विद्यालय

प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइस्कूल नवाडीह बोकारो

प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइस्कूल सिमरिया चतरा

एसएसएलएनटी राजकीय बालिका प्लस टू स्कूल धनबाद

सर जेसी बोस गर्ल्स हाइस्कूल गिरिडीह

राजकीय बालिका उच्च विद्यालय हजारीबाग

सीडी गर्ल्स हाइस्कूल झुमरीतिलैया

एसएस गर्ल्स हाइस्कूल रामगढ़ कैंट

राजकीय बालिका उच्च विद्यालय बरियातू रांची

एसएस गर्ल्स हाइस्कूल गुमला

कस्तूरबा गर्ल्स हाइस्कूल लोहरदगा

आदर्श हाइस्कूल खूंटी

एसएस गर्ल्स हाइस्कूल सिमडेगा

आरके गर्ल्स हाइस्कूल गढ़वा

राजकीय प्लस टू हाइस्कूल मेदनिनगर

राजकीय बालिका उच्च विद्यालय लातेहार

स्काॅट हिंदी गर्ल्स हाइस्कूल चाईबासा

हाइस्कूल जमशेदपुर बालिका साकची

केवीपीएसडीएस गर्ल्स हाइस्कूल सरायकेला

मातृ मंदिर बालिका हाइस्कूल देवघर

प्लस टू कन्या हाइस्कूल दुमका

गर्ल्स हाइस्कूल जामताड़ा

एस कन्या पाकुड़

अपग्रेड राजकीय आदर्श गर्ल्स हाइस्कूल साहेबगंज

राजकीय उच्च विद्यालय गोड्डा बालिका

सात मॉडल स्कूल

मॉडल स्कूल चौपारण हजारीबाग

मॉडल स्कूल डुमरी, गिरिडीह

मॉडल स्कूल कांके रांची

मॉडल स्कूल बालूमाथ

मॉडल स्कूल टाटानगर

माॅडल स्कूल मसलिया, दुमका

मॉडल स्कूल बरहेह, साहेबगंज

24 कस्तूरबा स्कूल

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कसमार, लावालांग, निरसा, बरही, जयनगर, रामगढ़, नामकुम, गुमला, लोहरदगा, खूंटी, सिमडेगा, लिसलिगंज, भवनाथपुर, लातेहार, सदर चाईबासा, जमशेदपुर, सरायकेला, देवघर, दुमका, जामताड़ा, पाकुड़, साहेबगंज व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सुंदरपहाड़ी गोड्डा.

पहल बेहतर शिक्षा की

जिला स्कूल रांची

जिला स्कूल पलामू

जिला स्कूल चाईबासा

जिला स्कूल हजारीबाग

जिला स्कूल धनबाद

रामरूद्र प्लस टू उवि चास बोकारो

राज्य संपोषित हाइस्कूल चतरा

हाइस्कूल पचंबा गिरिडीह

सीएम प्लस टू उवि कोडरमा

गांधी स्मारक हाइस्कूल रामगढ़

एसएस प्लस टू हाइस्कूल गुमला

नदिया हिंदू हाइस्कूल लोहरदगा

एसएस प्लस टू हाइस्कूल खूंटी

टीवीएस हाइस्कूल धुर्वा

आरके रामा साहू स्कूल गढ़वा

राजकीयकृत प्लस टू उवि लातेहार

राजकीय प्लस टू हाइस्कूल वर्मा माइंस जमशेदपुर

एनआर प्लस टू उवि सरायकेला

आरएल सर्राफ हाइस्कूल देवघर

जेबीसी प्लस टू उवि जामताड़ा

पाकुड़ राज प्लस टू स्कूल पाकुड़

एमएस पुलिस लाइन साहेबगंज

राजकीय प्लस टू हाइस्कूल गोड्डा

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version