कल्याणपुर की तीन दिवसीय जिउतिया जतरा आज से

कोयलांचल की प्रसिद्ध तीन दिवसीय कल्याणपुर जिउतिया जतरा मंगलवार से प्रारंभ हो रहा है.

By JITENDRA RANA | September 15, 2025 7:00 PM

पिपरवार. कोयलांचल की प्रसिद्ध तीन दिवसीय कल्याणपुर जिउतिया जतरा मंगलवार से प्रारंभ हो रहा है. सीसीएल सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह दोपहर दो बजे जतरा का उद्घाटन करेंगे. साप्ताहिक बाजारटांड़ में जतरा आम लोगों के लिए सज-धज कर तैयार है. जतरा में लोगों के मनोरंजन के लिए खेल-तमाशे, झूले की व्यवस्था की गयी है. जतरा परिसर में व्यापारी अपनी-अपनी दुकाने लगा चुके हैं. जानकारी के अनुसार पहला दो दिन आदिवासी जतरा व अंतिम एक दिन सदानी जतरा के नाम से जाना जाता है. जतरा कमेटी की ओर से सुरक्षा के चाक-चौबंध व्यवस्था की गयी है. जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. वहीं, किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिला पुलिस बल की भारी संख्या में तैनाती की गयी है. जानकारी के अनुसार इस जतरा में दूर-दराज के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में ग्रामीण पहुंचते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है