रेशम किसान दिवस पर बेहतर कीटपालन करनेवालों को मिला सम्मान
भारत के पांचवें प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर रेशम किसान दिवस एक दिन किसान के साथ कार्यक्रम का आयोजन
पिस्कानगड़ी.
नगड़ी स्थित केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार को भारत के पांचवें प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर रेशम किसान दिवस एक दिन किसान के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता संस्थान के निदेशक डॉ एनबी चौधरी ने की. कार्यक्रम में अग्र परियोजना केंद्र बेड़ो के लगभग 50 किसान व कर्मचारी शामिल हुए. संस्थान के वैज्ञानिकों ने किसानों से तसर रेशमकीट पालन से जुड़ी नवीनतम तकनीक को साझा किया. वैज्ञानिक डॉ हरेंद्र यादव, डॉ हनमंत गडद व आशु कुमार ने तसर कीटपालन की उन्नत विधियां, धागाकरण, समर्थ प्रशिक्षण, सहखेती व उत्पादन बढ़ाने के उपाय की जानकारी दी. कार्यक्रम में निदेशक डॉ एनबी चौधरी ने तसर कीटपालन में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले किसानों मनोज उरांव को प्रथम पुरस्कार, विनोद उरांव को द्वितीय व विंदेश्वर लोहरा को तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया.निदेशक महोदय ने किसानों को संदेश दिया कि रेशम उत्पादन में कम निवेश में अधिक उत्पादकता प्राप्त कर वे अपनी आय बढ़ा सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ तकनीकी सहायक वैधनाथ मिश्र द्वारा किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
