Ranchi News 21 हजार काल्पनिक किताबों से सजेगा पंडाल

अरगोड़ा में श्री दुर्गा पूजा रावण दहन समिति के पंडाल में इस वर्ष रामायण और महाभारत के दृश्य देखने को मिलेंगे.

By LATA RANI | August 25, 2025 9:35 PM

श्री दुर्गा पूजा रावण दहन समिति अरगोड़ा. गुरुकुल साधु और हिरणों के साथ होगी आकर्षक लाइटिंग

21 हजार काल्पनिक किताबों से सजेगा पंडाल

रावण दहन में आतिशबाजी का रोमांच

रामायण-महाभारत के समय का दिखेगा अद्भुत दृश्य

रांची. अरगोड़ा में श्री दुर्गा पूजा रावण दहन समिति के पंडाल में इस वर्ष रामायण और महाभारत के दृश्य देखने को मिलेंगे. पंडाल की इस वर्ष की थीम किताब रखी गयी है और इसे 21 हजार काल्पनिक किताबों से सजाया जा रहा है. समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार साहु ने बताया कि महाभारत-रामायण काल से पहले ऋषि-मुनियों ने गुरुकुल शिक्षा पद्धति की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य समाज में व्यक्तिगत चरित्र निर्माण, शिक्षा और चेतना का विकास करना था. इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष पंडाल की थीम किताब रखी गयी है. पंडाल की तैयारी में कोलकाता के कलाकार चंदन जैना लगातार तीन महीने से काम कर रहे हैं. वर्तमान में पंडाल लगभग 40% तैयार हो चुका है और निर्माण कार्य जारी है. पंडाल का आकर्षण होगा गुरुकुल के साधु, जो एक पेड़ के नीचे किताब लिए बैठे दिखेंगे और उनके चारों तरफ चार हिरणों का झुंड होगा. अरगोड़ा बाइपास चौक से पंडाल तक इस बार भी रंग-बिरंगी और आकर्षक लाइटिंग का जादू देखने को मिलेगा. रांची के मूर्तिकार जगदीश पाल द्वारा 15 फीट ऊंची माता की प्रतिमा बनायी जा रही है.

रावण दहन में भव्य आतिशबाजी :

आरती और दुर्गा पूजा के बाद दसवीं के दिन अरगोड़ा मंडा मैदान में रावण दहन का भव्य कार्यक्रम होगा. समिति के अध्यक्ष ने बताया कि इस वर्ष आतिशबाजी का आयोजन भव्य और मनोरम होगा, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पंडाल की ओर खिंचे चले आयेंगे. इस वर्ष की पूजा समिति 59वें वर्ष में प्रवेश कर रही है और पंडाल निर्माण पर अनुमानित खर्च लगभग 25 लाख रुपये है.

पूजा समिति के सदस्यों के नाम :

अध्यक्ष पंकज कुमार साहु, राजेश साहु, भोला राम, अंजीत साहु, चंदन साहु, नरेंद्र प्रसाद, मुनेश्वर साहु, प्रकाश साहु, छतरधारी साहु, कंचन रबी नयन, पवन, विवेक, सुमित, सुनील, राज लखराज राम आदि के नाम शामिल है.

श्री दुर्गा पूजा रावण दहन समिति, अरगोड़ा

पंडाल निर्माण में खर्च : लगभग 25 लाख

मूर्ति कलाकार : जगदीश पाल और अन्य.

प्रतिमा की ऊंचाई 15 फीट.

पंडाल के कारीगर : चंदन जैना, कोलकाता

पंडाल की लंबाई 50 फीट और चौड़ाई 40 फीट

प्रतिमा की ऊंचाई : 15 फीट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है