बूथ पर महिलाओं के लिए होगी विशेष व्यवस्था : बीडीओ

मतदाताओं के लिए चुनाव के दिन बूथों पर अतिरिक्त सुविधाओं की व्यवस्था की गयी है.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 8:03 PM

खलारी. सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-65 कांके सह खलारी प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि इस बार मतदाताओं के लिए चुनाव के दिन बूथों पर अतिरिक्त सुविधाओं की व्यवस्था की गयी है. किसी भी वर्ग के मतदाता को कोई परेशानी नहीं होगी. मतदान के दौरान कतार को व्यवस्थित करने के लिए चार-चार वोलंटियर रहेंगे. उनकी निगरानी बीएलओ करेंगे. वहीं महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय भी बनवाये गये हैं. सभी बूथों पर पीने के लिए पानी की व्यवस्था रहेगी. बीडीओ ने बताया कि जिन बूथों पर शेड की व्यवस्था नहीं है, वहां शेड भी लगवाये जायेंगे. 1000 से अधिक मतदाता वाले 25 बूथों पर मेडिकल टीम तैनात रहेगी. साथ ही दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से मतदान के लिए आनेवाले बुजुर्गों व दिव्यांगों के आवागमन के लिए वाहन उपलब्ध कराये जायेंगे. बीडीओ ने प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदाताओं से 25 मई को वोट डालने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version