एसएसबी के सब इंस्पेक्टर के बंद घर में चोरी

एसएसबी 26वीं वाहिनी के सब इंस्पेक्टर राजू रमण के बंद पड़े किराये के घर में चोरी हो गयी.

By JITENDRA | October 31, 2025 9:45 PM

अनगड़ा.

एसएसबी 26वीं वाहिनी के सब इंस्पेक्टर राजू रमण के बंद पड़े किराये के घर में चोरी हो गयी. चोरों ने करीब 10 लाख रुपये के गहनों की चोरी हो गयी. रमण की पत्नी सोनी सौम्या ने शुक्रवार को थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि एसएसबी 26वीं वाहिनी अनगड़ा में पदस्थापित एसआई राजू रमण अपने परिवार के साथ हाहे में परमानंद यादव के घर में किराये में रहते हैं. फिलहाल वे उत्तराखंड में प्रशिक्षण ले रहे हैं. इधर 22 अक्तूबर को उनका परिवार छठ पूजा मनाने हाजीपुर चला गया. इसी बीच चोरों ने घर का ताला तोड़कर आलमीरा में रखे सोने की पांच अंगूठी, चेन सहित करीब 10 लाख रुपये के जेवर की चोरी कर ली. चोरों ने लैपटॉप व पर्स को घर के पीछे फेंक दिया. उन्होंने चोरी की सूचना एसएसबी मुख्यालय को भी दी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है