बेयासी के प्रोजेक्ट स्कूल में चोरी

नरकोपी थाना क्षेत्र स्थित प्रोजेक्ट प्लस टू उच्च विद्यालय बेयासी में सोमवार की रात चोरों ने कटर से मुख्य गेट और स्टोर रूम का ताला काटकर चोरी की

By KEDAR MAHTO BERO | August 19, 2025 9:43 PM

बेड़ो.

नरकोपी थाना क्षेत्र स्थित प्रोजेक्ट प्लस टू उच्च विद्यालय बेयासी में सोमवार की रात चोरों ने कटर से मुख्य गेट और स्टोर रूम का ताला काटकर चोरी की. मामले में स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मुर्तजा अंसारी ने नरकोपी थाना में लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में कहा मंगलवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर जब वे स्कूल पहुंचे तो देखा कि मुख्य गेट का ताला काट कर स्टोर में रखी 40 पीस लोहे का फोल्डिंग बेड, चार बोरा पुस्तक सेट, पांच पीस 10 फीट की लोहे की पानी की पाइप की चोरी कर ली गयी है. पुलिस चोरी को लेकर जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है