जंगल में बकरी चराने गये युवक को सांप ने डंसा.

हुलसी गांव में बकरी चराने गये 16 वर्षीय युवक भौवा उरांव पिता फगुवा उरांव ग्राम हुलसी निवासी की दाहिने पैर की एड़ी में सांप ने डंस लिया.

By KEDAR MAHTO BERO | August 11, 2025 9:47 PM

बेड़ो. थाना क्षेत्र के जरिया पंचायत के हुलसी गांव में बकरी चराने गये 16 वर्षीय युवक भौवा उरांव पिता फगुवा उरांव ग्राम हुलसी निवासी की दाहिने पैर की एड़ी में सांप ने डंस लिया. युवक के अनुसार वह लगभग तीन बजे बकरी चराने हुलसी जंगल में गया था. तभी जंगल के झाड़ियों से निकल कर साप ने डंस लिया. इधर परिजनों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ो लाया. जहां चिकित्सक डॉ सनल सानू बरवार ने एएसवी का इंजेक्शन दिया. साथ ही गहन जांच व बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है