Ranchi News : इक्रो-फ्रेंडली पंडाल में दिखेगा जंगल और पहाड़

बरियातू हाउसिंग कॉलोनी, बिल्लू बाबू चौक स्थित विगत 54 वर्षों से चर्चित विनेक्स क्लब दुर्गा पूजा समिति इस वर्ष भी आकर्षक दुर्गा पूजा उत्सव का आयोजन कर रही है.

By LATA RANI | September 4, 2025 7:29 PM

विनेक्स क्लब दुर्गा पूजा समिति. बिरसा मुंडा और शिबू सोरेन के योगदान को दिखाया जायेगा

इक्रो-फ्रेंडली पंडाल में दिखेगा जंगल और पहाड़

रांची. बरियातू हाउसिंग कॉलोनी, बिल्लू बाबू चौक स्थित विगत 54 वर्षों से चर्चित विनेक्स क्लब दुर्गा पूजा समिति इस वर्ष भी आकर्षक दुर्गा पूजा उत्सव का आयोजन कर रही है. इस बार पंडाल की थीम भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी पर आधारित है. साथ ही, इसमें दिशोम गुरु शिबू सोरेन के योगदान को भी दर्शाया जायेगा. समिति के अनुसार पंडाल के भीतर जंगल और पहाड़ का आभास मिलेगा. यहां यह दिखाने की कोशिश होगी कि भगवान बिरसा मुंडा के बाद किस तरह शिबू सोरेन ने आदिवासी समाज के लिए योगदान दिया. पंडाल का पूरा निर्माण जूट और बोरी से किया जा रहा है. पिछले कई वर्षों से समिति केवल इको-फ्रेंडली पंडाल ही तैयार कर रही है. निर्माण कार्य पुरुलिया के 30 कारीगरों द्वारा किया जा रहा है, जो अब तक 70 प्रतिशत काम पूरा कर चुके हैं.

पंडाल की खासियत

निर्माता : पुरुलिया के कारीगर

आकार : लंबाई 100 फीट, चौड़ाई 40 फीट

लागत : लगभग 9.5 लाख रुपये

प्रतिमा की विशेषताएं

पूजा पंडाल में स्थापित होने वाली माता दुर्गा की प्रतिमा भी खास होगी. इसे मूर्ति शिल्पी रमेश पाल तैयार कर रहे हैं.

आकार : 15 फीट

प्रतिमा की लागत : डेढ़ लाख रुपये

कुल लागत और सुविधाएं

पंडाल निर्माण, प्रतिमा, साउंड और लाइटिंग समेत कुल खर्च लगभग 15 से 18 लाख रुपये होने का अनुमान है.

समिति के सदस्यों के नाम :

पूजा समिति में सक्रिय रूप से जुड़े सदस्य हैं जितेन्द्र सिंह महेंद्रू, संजय मिनोचा, राणा रणधीर महेंद्रू, कुलदीप राज महेंद्रू, सुनील कुमार महेंद्रू, मुकुल सिन्हा, रंजना जायसवाल, मोनू यादव, सुनील सिंह, राकेश रंजन उपाध्याय, चंद्रशेखर प्रसाद, विकास कुमार, बंटी तेजवानी, उदय नारायण, गौरव पांडेय, कान्हा, सन्नी, पीयूष और अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है