ग्रामीणों ने रखीं अपनी समस्याएं

प्रखंड के जोन्हा, बरवादाग और गुड़ीडीह पंचायत में सोमवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By JITENDRA | November 24, 2025 10:21 PM

अनगड़ा. प्रखंड के जोन्हा, बरवादाग और गुड़ीडीह पंचायत में सोमवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लाभुकों को कई योजनाओं का स्वीकृति पत्र भी दिया गया. इस दौरान महिलाओं ने मंईयां सम्मान योजना को लेकर फॉर्म भी जमा किया. गर्भवती महिलाओं के गोद भराई कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि विधायक अमित महतो ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे आम नागरिकों तक पहुंचाना और जन शिकायतों के त्वरित समाधान की व्यवस्था करना है. मौके पर बीडीओ जयपाल सोय, सीओ राजू कमल, बीपीओ अवनिंद्र कुमार, मुखिया कृष्णा मुंडा, सारथी देवी, विजय उरांव, प्रखंड झामुमो अध्यक्ष रिझुवा मुंडा सहित अन्य मौजूद थे. मौके पर सोना-सोबरन धोती साड़ी लुंगी योजना के तहत लाभुकों के बीच वस्त्र वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है