बदमाश को ग्रामीणों ने दबोचा

एक युवक को ग्रामीणों ने घर दबोचा और जमकर धुनाई करने के बाद थाना पुलिस को सौंप दिया

By CHANDRASHEKHAR UPADHEY | August 26, 2025 9:48 PM

रातू.

थाना क्षेत्र के संडे मार्केट स्थित झखराटांड़ निवासी कामेश साहू की इलेक्ट्रिक दुकान में ठगी की नियत से आये दो में से एक युवक को ग्रामीणों ने घर दबोचा और जमकर धुनाई करने के बाद थाना पुलिस को सौंप दिया. आरोपी ने अपना नाम अभिषेक कुमार पांडेय बताया. वह धुर्वा डैम साइड का रहनेवाला है. जबकि, उसका दोस्त शुभम कुमार मोटरसाइकिल जेएच 01 एफयू 5943 से भाग गया. वह भी धुर्वा का ही रहनेवाला है. पुलिस अभिषेक से पूछताछ कर रही है. गौरतलब हो कि दोनों आरोपी बाइक से शाम 6:15 बजे दुकान पहुंचे. शुभम ने अपने नवनिर्मित मकान में वायरिंग के लिए मिस्त्री से बनाये गये इलेक्ट्रॉनिक सामान की लिस्ट दुकानदार कमलेश को दी. श्री साहू ने लिस्ट के हिसाब से सारा सामान एक कार्टून में डाल कर उसे सुपुर्द कर करीब 15 हजार की बिल दी. इतने में शुभम बाइक के समीप गया और कहा कि वह रुपये निकालने एटीएम जा रहा है. फिर कमलेश उनकी नीयत भांप कर उसे पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है