Ranchi News : ‘सप्तरंग’ में 1500 छात्रों की प्रतिभा का रंग बिखरा

गोस्सनर कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय युवा महोत्सव ‘सप्तरंग’ का समापन बुधवार को हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2025 7:06 PM

युवा उत्साह से गुलजार रहा गोस्सनर कॉलेज

नृत्य, रंगमंच, फोटोग्राफी, रील मेकिंग और फैशन शो समेत विभिन्न प्रतियोगिताओं में 1500 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया

विजेता अब रांची विश्वविद्यालय के यूथ फेस्ट में कॉलेज का करेंगे प्रतिनिधित्व

रांची. गोस्सनर कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय युवा महोत्सव ‘सप्तरंग’ का समापन बुधवार को हो गया. इस दौरान कॉलेज के छात्रों ने नृत्य, फोटोग्राफी, रंगमंच, रील मेकिंग, फैशन शो समेत कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया. दो दिनों में 1500 से अधिक विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया. पूरे आयोजन के दौरान कॉलेज परिसर युवाओं के उत्साह और उमंग से भरा रहा. समापन समारोह में रांची विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू मुख्य अतिथि उपस्थित थे. उन्होंने महोत्सव में भाग लेने वाले छात्रों की सराहना की. उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने पर जोर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश में सरकारी नौकरियों की कमी है. ऐसे में युवा केवल सरकारी नौकरी के पीछे न भागकर अपनी प्रतिभा और कौशल के आधार पर स्वरोजगार अपनायें. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में मिलने वाला अनुभव जीवनभर साथ रहता है और कठिन परिस्थितियों में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है.

प्रतियोगिताओं के विजेता

महोत्सव में विजयी प्रतिभागियों के नाम की घोषणा की गयी. कोलाज में प्रथम स्थान सृष्टि तिर्की, वेस्टर्न वोकल सोलो में एजिकेल खलखो व अश्विन तिर्की, इंग्लिश डिबेट में प्रियांशु अर्पित व रानी, रंगोली में भूमिका कच्छप, कार्टूनिंग में आकांक्षा भेंगरा, ऑन द स्पॉट पेंटिंग में अंकिता और गौरी, स्किट प्रतियोगिता में राहुल कच्छप और उनके साथी, फॉक ऑर्केस्ट्रा में आकृति और साथी, वेस्टर्न ग्रुप सौंग में वैभव बारला और उनके साथी, लाइट वोकल (इंडियन) में राजवीर चंदन, ग्रुप सौंग हिंदुस्तानी में सुरेश मुंडा और साथी, डिबेट हिंदी में रागिनी सिंह, एल्यूक्यूशन हिंदी में सालवी सिंह, एल्यूक्यूशन इंग्लिश में स्वेतलाना, क्रिएटिव कोरियोग्राफी में महादेव मुंडा और साथी, रील मेकिंग में पीयूष कुमार. सभी विजेता प्रत्याशी रांची विश्वविद्यालय द्वारा होनेवाले यूथ फेस्ट में गोस्सनर कॉलेज की तरफ से प्रतिनिधत्व करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है