Ranchi News पारंपरिक पूजा के साथ करम पूर्व संध्या समारोह

आदिवासी छात्र संघ ने मंगलवार को करम पूर्व संध्या समारोह मनाया. मोरहाबादी स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के खुले प्रांगण में करम पूजा के लिए अखड़ा सजाया गया था.

By MUNNA KUMAR SINGH | August 27, 2025 12:50 AM

रांची. आदिवासी छात्र संघ ने मंगलवार को करम पूर्व संध्या समारोह मनाया. मोरहाबादी स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के खुले प्रांगण में करम पूजा के लिए अखड़ा सजाया गया था. मौके पर हातमा के जगलाल पाहन ने पारंपरिक विधि से पूजा की. इसके बाद विभिन्न आदिवासी छात्रावास के छात्र-छात्राओं के समूह ने करम के पारंपरिक गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति की. सातों भइया रे करम गाड़े सहित अन्य गीतों पर देर शाम तक विद्यार्थी झूमते रहे. इससे पूर्व विभिन्न वक्ताओं ने करम पर्व के महत्व, पर्यावरण के साथ आदिवासी समुदाय के संबंध जैसे मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए. संबोधन करनेवालों में सोनू खलखो, सूरज टोप्पो, नारायण उरांव सहित अन्य थे. कार्यक्रम के आयोजन में आदिवासी छात्र संघ की अध्यक्ष दीपिका कच्छप, कार्यकारी अध्यक्ष बादल, बजरंग सहित अन्य का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है