खलारी का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक गिरा

खलारी-कोयलांचल सहित आसपास के इलाकों में इन दिनों मौसम में बदलाव के कारण तापमान में गिरावट हो रही है.

By DINESH PANDEY | November 11, 2025 7:38 PM

खलारी. खलारी-कोयलांचल सहित आसपास के इलाकों में इन दिनों मौसम में बदलाव के कारण तापमान में गिरावट हो रही है. मंगलवार की सुबह आसमान साफ रहा, लेकिन सुबह पांच बजे कुहासा नजर आया. ठंडी हवाएं चलने के कारण पूरा दिन ठंड महसूस की जा रही है. सुबह, शाम और रात में ज्यादा ठंड पड़ रही है. वहीं पिछले 3-4 दिनों से दिन-प्रतिदिन ठंड बढ़ती जा रही है. सुबह में ठिठुरन भी बढ़ रही है. मध्यम दर्जे की ठंडी हवा चलने से कनकनी बढ़ गयी है. तापमान में हो रही गिरावट के कारण घर के अंदर भी अब गर्म कपड़ों का लोग इस्तेमाल कर रहे हैं. सुबह और शाम के समय लोग अलाव का सहारा लेना भी शुरू कर दिये हैं. लोग घरों को टेम्परेचर बढ़ाने के लिए हीटर का प्रयोग शुरु कर दिये गये हैं. ठंड का असर अब मॉर्निंग वॉक पर भी पड़ रहा है. ठंडी बढ़ने से मार्निंग वाक पर आने वाले लोगों की संख्या कम हो गयी है. सुबह में स्कूली बच्चों को परेशानी बढ़ गयी है. ठंड के कारण शाम 7 बजे से पहले क्षेत्र के सभी बाजारों में सन्नाटा हो जा रहा है. ऐसे में मंगलवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है