विद्या विकास समिति की टीम ने शिशु विद्या मंदिर का किया निरीक्षण

विद्या विकास समिति झारखंड के टीम ने गुरुवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का निरीक्षण किया.

By KEDAR MAHTO BERO | December 11, 2025 10:45 PM

बेड़ो.

विद्या विकास समिति झारखंड के टीम ने गुरुवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का निरीक्षण किया. टीम के सदस्यों ने भैया-बहनों के आगमन से लेकर कक्षा, शिक्षण, मध्यावकाश व समापन वंदे मातरम तक जायजा लिया. रांची विभाग प्रमुख विवेक नयन पांडेय ने आचार्यों को शिक्षण को प्रभावी बनाने के लिए प्रतिदिन टीएलएम का उपयोग करने को कहा. विज्ञान शिक्षण में लैब का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने की बात कही. शिशु वाटिका कक्ष से ही सुलेख पर विशेष ध्यान देने, अंग्रेजी स्पोकेन को बेहतर करने के लिए विद्यालय के परिसर में अंग्रेजी में ही बातचीत करने का निर्देश दिया. मौके पर बीजूपाड़ा के प्रधानाचार्य नीरज तिवारी, काठीटांड़ के प्रधानाचार्य अजय द्विवेदी, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष भवानी शरण सिंह, सचिव बाणी कुमार रॉय, जगन्नाथ भगत, यमुना कुमार सिंह, भिखा उरांव, रवींद्र वर्मा, प्रधानाचार्य सत्येंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है