शिक्षक ने मानदेय राशि से छात्रा को साइकिल दी
नामकुम प्रखंड अंतर्गत हेसला टोली स्थित राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय के पारा शिक्षक अमर कुमार अक्सर बच्चों को सम्मानित कर प्रेरित करते हैं.
नामकुम.
शिक्षक दिवस पर छात्र-छात्राओं के द्वारा शिक्षकों को उपहार देकर स्वागत किया जाता है, परंतु नामकुम प्रखंड अंतर्गत हेसला टोली स्थित राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय के पारा शिक्षक अमर कुमार अक्सर बच्चों को सम्मानित कर प्रेरित करते हैं. उन्होंने अपने मानदेय राशि से वर्ष 2024-25 सत्र में नियमित स्कूल आनेवाली छठी कक्षा की छात्रा प्रियंका कुमारी को साइकिल देकर सम्मानित किया. अमर महतो ने बताया कि बच्चे तभी शिक्षित होंगे, जब उनकी नियमित स्कूल में उपस्थिति रहेगी. उन्होंने मानदेय से सबसे ज्यादा उपस्थिति वाले छात्र को सम्मानित करने की घोषणा की. एक से अधिक छात्र होने की वजह से उनके बीच लॉटरी निकाली गयी, जिसमें प्रियंका का नाम आया. पूर्व के वर्षों में भी श्री महतो ने अधिक उपस्थिति वाले विद्यार्थी को साइकिल देकर प्रोत्साहित किया था. साइकिल मिलने पर प्रियंका काफी खुश है. उसने कहा अब स्कूल पहुंचने में समय बचेगा. मौके पर प्राचार्या सिपिरियन रुंडा व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
