कलश यात्रा के साथ सिल्ली में राम कथा शुरू

सात दिवसीय संगीतमय राम कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 8:10 PM

सिल्ली. सिल्ली पोस्ट ऑफिस के पीछे श्मशान काली मंदिर के समीप शनिवार को सात दिवसीय संगीतमय राम कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुई. कथा वाचक अमृता त्रिपाठी की अगुवाई में सैकड़ों श्रद्धालु कलश माथे पर लेकर मुरी स्थित स्वर्णरेखा नदी घाट से प्रारंभ होकर हिंडाल्को फेक्ट्री मोड़ मुरी बस स्टैंड झारखंड मोड़, ब्लाक मोड़, थाना चौक, सिल्ली बजार, पुराना बुंडू चौक होते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे. पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं के जयकारे से माहौल भक्तिमय हो गया है. आयोजन स्थल पर कलश यात्रा पहुंचने के पश्चात कथा वाचक अमृता त्रिपाठी के सानिध्य में शिव, पार्वती, राधा-कृष्ण, भगवान श्री राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की प्रतिमा की पूजा की गयी. पहले दिन देर शाम राम कथा का शुभारंभ हुआ. अयोध्या धाम के कथा वाचक अमृता त्रिपाठी ने अपने प्रवचन में कहा कि भगवान राम का जीवन हमें धर्म, मर्यादा और आदर्शों का पालन करना सिखाता है. रामकथा के श्रवण से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और शांति प्राप्त होती है. आयोजन समिति ने बताया कि सात दिनों तक चलने वाले आयोजन में प्रतिदिन संगीतमय रामकथा के साथ भक्ति सत्संग का क्रम जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है