हर सरकारी योजना लाभुकों तक समय पर पहुंचे : डीसी
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने मंगलवार को समाहरणालय में जिले में चल रही योजनाओं और आंतरिक संसाधनों को लेकर दो अलग-अलग बैठकें कीं.
रांची. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने मंगलवार को समाहरणालय में जिले में चल रही योजनाओं और आंतरिक संसाधनों को लेकर दो अलग-अलग बैठकें कीं. पहली बैठक में उन्होंने जिले में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गयी. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि सरकार की योजनाओं को लाभुकों तक समय पर पहुंचाना जिला प्रशासन की सर्वोच्च जिम्मेदारी है. संबंधित विभाग यह सुनिश्चित करें कि परिसंपत्ति वितरण के समय योजनाओं की जानकारी लाभुकों को स्पष्ट रूप से दी जाये. साथ ही शिलान्यास, उद्घाटन और परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को समय पर सूचना देकर आमंत्रित किया जायेगा. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवनिया, जिला योजना पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.
निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति का निर्देश
दूसरी बैठक में उपायुक्त ने आंतरिक संसाधन एवं टास्क फोर्स (खनन, उत्पाद एवं परिवहन) से संबंधित विभागों की प्रगति की समीक्षा की. इसमें परिवहन, राज्य कर, मत्स्य, बाजार समिति, निबंधन, उत्पाद, नीलाम पत्र आदि विभाग शामिल रहे. उपायुक्त ने कहा कि समय पर और प्रभावी कार्रवाई से जिला स्तर पर आंतरिक संसाधन सुदृढ़ होंगे और विकास कार्यों को गति मिलेगी. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
