राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मनाया शरद पूर्णिमा उत्सव

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रातू नगर ने गोविंदनगर स्थित शिव मंदिर प्रांगण में शरद पूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया.

By CHANDRASHEKHAR UPADHEY | October 7, 2025 10:03 PM

प्रतिनिधि, रातू.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रातू नगर ने गोविंदनगर स्थित शिव मंदिर प्रांगण में शरद पूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया. कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण, अमृतवचन, एकल गीत व बौद्धिक सत्र से किया गया. मुख्य वक्ता संघ के झारखंड प्रांत ग्राम विकास प्रमुख महेंद्र ने कहा कि आरएसएस शरद पूर्णिमा का उत्सव इसलिए मनाता है, ताकि हिंदू समाज एक सूत्र में बंधे. समाज में समरसता का भाव बढ़े और राष्ट्र के प्रति कर्तव्य भावना जागृत हो. भगवान श्रीराम का जीवन आदर्श, रामराज्य ही हमारे परम वैभवशाली भारत का प्रतीक है. हमें जाति-पंथ के भेदभाव से ऊपर उठकर हिंदू एकता का संदेश अपनाना चाहिए. अध्यक्षता विहिप रांची जिला ग्रामीण के अध्यक्ष रमेश्वर दयाल सिंह ने किया. संचालन नगर कार्यवाह हरेशचंद्र तथा मुख्य शिक्षक प्रमोद कुमार ने किया. मौके पर रातू नगर संघचालक रवींद्र कुमार, जिला बौद्धिक प्रमुख अजय कुमार अजय तिवारी, विहिप के सुशील कुमार, धनंजय तिवारी, दीपक कुमार, तेजस्वी कुमार, सौरभ, हर्ष, शाश्वत, शशि, शैलेश, स्वयंसेवक व नागरिक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है