जगन्नाथपुर मंदिर जाने वाली सड़क धंसी, गार्डवाल गिरी

जगन्नाथपुर मंदिर की मुख्य सड़क में दरार आ गयी है. यह दरार मंदिर के उत्तर प्रवेश द्वार के पास वाली सड़क में आयी है.

By PRAVEEN | August 24, 2025 12:29 AM

रांची. जगन्नाथपुर मंदिर की मुख्य सड़क में दरार आ गयी है. यह दरार मंदिर के उत्तर प्रवेश द्वार के पास वाली सड़क में आयी है. वहीं, पूर्व प्रवेश द्वार के पास सड़क का एक हिस्सा लगभग तीन फीट धंस गया है, जिससे वहां एक बड़ा गड्ढा हो गया है. सूचना मिलते ही मंदिर कमेटी ने तत्काल वहां बैरिकेडिंग कर दी, ताकि कोई हादसा न हो. गार्डवाल का एक हिस्सा भी गिर गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि राज्य गठन के बाद बारिश के मौसम में मंदिर की सड़क में दरार आने की यह पहली घटना है. इससे पहले 1990 में बारिश से मंदिर का एक भाग क्षतिग्रस्त हुआ था, जिसे बाद में बना दिया गया था. मंदिर के प्रथम सेवक ठाकुर सुधांशु नाथ शाहदेव ने कहा कि 2004 से 2006 के बीच यहां सड़क का निर्माण हुआ था.

प्रशासन को दी गयी सूचना

इस घटना की सूचना मंदिर प्रशासन ने उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों को दे दी है. मालूम हो कि उक्त स्थल के पास पुलिस बल की तैनाती नहीं होने से काफी संख्या में लोग वाहन लेकर सड़क के क्षतिग्रस्त हिस्से तक पहुंच जा रहे हैं. उधर, घटनास्थल पर विधि व्यवस्था की देखरेख के लिए एडीएम लॉ एंड ऑर्डर राजेश्वर नाथ आलोक गये थे. उन्होंने उक्त स्थल का निरीक्षण किया. सड़क निर्माण विभाग ने दरार को तत्काल भरने का प्रयास शुरू कर दिया है, ताकि इस दरार से बारिश का पानी अंदर न जा सके. फिलहाल पूर्व द्वार के पास वाली सीढ़ी और उत्तर द्वार के पीछे वाली सीढ़ी के सहारे भक्त मंदिर पहुंच रहे हैं.

कैसे हुई घटना

स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार रात से हो रही बारिश के कारण सड़क पर काफी मात्रा में पानी बह रहा था, जिस वजह से उस हिस्से में दरार आ गयी. वहीं, दूसरी ओर सड़क का एक हिस्सा भी धंस गया. संयोग अच्छा था कि यह घटना तड़के हुई थी, जिससे कोई अप्रिय घटना नहीं घटी. मालूम हो कि यह ऐतिहासिक मंदिर 334 साल पुराना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है