दाखिल खारिज निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू
थाना क्षेत्र अंतर्गत एक भूखंड की खरीद बिक्री में फर्जीवाड़ा करने का एक मामला प्रकाश में आया है
अनगड़ा.
थाना क्षेत्र अंतर्गत एक भूखंड की खरीद बिक्री में फर्जीवाड़ा करने का एक मामला प्रकाश में आया है, इसमें गलत आधार कार्ड और जाति प्रमाण पत्र के माध्यम से जमीन दलालों ने जमीन की खरीद-बिक्री की है. मामला संज्ञान में आते ही अंचल कार्यालय के द्वारा दाखिल खारिज को निरस्त करने की कार्रवाई शुरू की गयी है. अंचल कार्यालय जमीन से संबंधित सभी कागजातों की भी जांच कर रहा है. संदेह है कि इसमें प्रयुक्त हुकुमनामा भी फर्जी है. बताया गया कि बरवादाग पंचायत के डुमरगढ़ी में स्थित 1.11 एकड़ भूमि को दो डीड के माध्यम से बेचा गया. आरोप है कि दोनों विक्रेता मेढ़ा गांव के निवासी हैं, लेकिन गलत तरीके से उनका जाति प्रमाण पत्र बनवाया गया. दोनों को सिरका पंचायत के महेशपुर गांव का निवासी बताकर जाति प्रमाण पत्र बनवाकर जमीन का निबंधन कराया गया है. जाति प्रमाण पत्र बनवाने में सिरका पंचायत के मुखिया रोशन मुंडा के हस्ताक्षर का स्कैन कॉपी डाला गया है. मुखिया रोशन मुंडा ने बताया कि उन्होंने उक्त नाम के किसी व्यक्ति के प्रमाण पत्र बनाने की अनुशंसा नहीं की है. सीआइ सुखदेव कच्छप ने बताया कि भूमि का दाखिल खारिज किया गया है, लेकिन करेक्शन स्लीप जेनरेट नहीं हुआ है. मामले की जांच के उपरांत दाखिल खारिज को निरस्त करने के लिए एलआरडीसी को प्रतिवेदित किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
