पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

नाबालिग के अपहरण का प्रयास व छेड़छाड़ करने के आरोपी महेशपुर निवासी ऑटो चालक सनवर खान उर्फ गुल्लू को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

By JITENDRA | September 6, 2025 9:36 PM

अनगड़ा.

नाबालिग के अपहरण का प्रयास व छेड़छाड़ करने के आरोपी महेशपुर निवासी ऑटो चालक सनवर खान उर्फ गुल्लू को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि आवेदन के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. इधर भाजपा जिलाध्यक्ष विनय महतो धीरज के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की. परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया. थाना प्रभारी से आरोपी पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की. कहा कि पुलिस महिला सुरक्षा पर गंभीरता से कार्य करे. मौके पर जैलेंद्र कुमार, सुरेंद्र महतो, मनोज चौधरी, प्रभुदयाल बड़ाइक, सत्यदेव मुंडा, रितेश उरांव, माधुरी देवी, रामसाय मुंडा, बुधराम बेदिया, सुनील महतो, रामनाथ महतो, संजय नायक, अनिरुद्ध पांडेय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है