Ranchi News : आतिशबाजी और पुष्प वर्षा कर किया प्रभात फेरी का स्वागत

गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा की प्रभात फेरी गुरुवार को गुरुद्वारा साहिब के पार्किंग गेट से निकली.

By Raj Kumar | October 30, 2025 6:53 PM

कीर्तन मंडलियों ने शबद गायन कर संगत को किया निहाल

सनी पुकार दातार प्रभ गुरु नानक जग माहि पठाया…

रांची. गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा की प्रभात फेरी गुरुवार को गुरुद्वारा साहिब के पार्किंग गेट से निकली. दीन दयाल काठपालिया, अशोक बजाज, मुकेश बजाज, हरबिंदर सिंह बेदी, बसंत काठपाल, सरदार गुरमीत सिंह, अशोक मुंजाल, मनोहर लाल जसूजा की गलियों से होते हुए गुरु कृपा रेसीडेंसी और वैष्णवी फ्लैट होते हुए बीआर मग्गो, पप्पू भंडुला, दिलीप मक्कड़, सरदार गुरदीप सिंह मल्होत्रा, नरेश पपनेजा, प्रताप तलेजा की गली से होते हुए वापस पार्किंग गेट पहुंच कर सुबह आठ बजे समाप्त हुई. श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों के सामने साफ-सफाई कर, आतिशबाजी, पुष्प वर्षा के साथ फेरी का स्वागत किया. सरदार छोटू सिंह ने निशान साहिब उठाकर फेरी की अगुवाई की. फेरी में कीर्तन मंडली की गीता कटारिया, शीतल मुंजाल, मंजीत कौर, रेशमा गिरधर, नीता मिढ़ा, इंदु पपनेजा, बबिता पपनेजा, जसपाल मुंजाल, इंदर मिढ़ा, रमेश पपनेजा ने सनी पुकार दातार प्रभ गुरु नानक जग माहि पठाया… और ऐसे गुर कउ बलि बलि जाइऐ, आपि मुकतु मोहि तारै… समेत अन्य शबद गायन कर साथ-साथ संगत को वाहेगुरु का जाप भी कराया. मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि प्रभात फेरियों का समापन दो नवंबर को होगा.

प्रभात फेरी में अर्जुन दास मिढा, अशोक गेरा, मोहन काठपाल, जीवन मिढ़ा, महेंद्र अरोड़ा, आशु मिड्ढा, नवीन मिढा, रमेश गिरधर, राजेंद्र मक्कड़, हरीश तेहरी, भरत गाबा, पंकज मिढ़ा, बसंत काठपाल, हरविंदर सिंह, मनीष मल्होत्रा, गुलशन मुंजाल, प्रकाश गिरधर, खुशबू मिड्ढा, हरजिंदर कौर, अंजु पपनेजा, ममता थरेजा, बिमला मिढा, प्रेमी काठपाल, नीतू किंगर, उषा झंडई, निशा किंगर, रजनी कौर, गूंज काठपाल, सुषमा गिरधर, दुर्गी देवी मिड्ढा, राज काठपाल, रानी तलेजा, स्वीटी सिडाना, अमर मुंजाल, सुषमा गिरधर, रजनी कौर, रिशा मुंजाल, मिताली तेहरी, अंजु काठपाल, कुसुम पपनेजा, मीना गाबा, श्वेता मुंजाल, शशि किंगर, अनिता ग्रोवर, रानी मुंजाल, ममता पपनेजा समेत अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है