मैक्लुस्कीगंज में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेसि रिकॉर्ड

मैक्लुस्कीगंज में आंशिक रूप से छाया कोहरा. पारा लुढ़का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

By ROHIT KUMAR MAHT | November 27, 2025 6:58 PM

मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज में आंशिक रूप से छाया कोहरा. पारा लुढ़का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री रिकॉर्ड किया गया. लगातार पड़ रहे कोहरा के कारण मैक्लुस्कीगंज एवं आसपास के क्षेत्रों में ठंड ने व्यापक असर दिखाना शुरू कर दिया है. दिन में भी हल्की हवा चलने से कनकनी बढ़ी है, जिससे संध्या में ठिठुरन महसूस की गयी. गुरुवार की सुबह मैक्लुस्कीगंज एवं आसपास के क्षेत्रों में आंशिक रूप से कोहरे का प्रकोप देखा गया. मैक्लुस्कीगंज स्थित एंग्लो समुदाय के नेलसन पॉल बॉबी गॉर्डन के घर तापमान मापक यंत्र से न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेसि दर्ज किया गया. वहीं पूरे दिन खिली धूप से लोगों ने राहत महसूस किया. उधर लपरा मुखिया पुतुल देवी व मायापुर मुखिया पुष्पा खलखो सहित प्रबुद्धजनों ने प्रशासन से समय रहते कंबल वितरण की मांग की है. पूरी तरह बादल छटने के बाद मैक्लुस्कीगंज में एक बार पुनः ठंड का व्यापक असर देखने को मिल सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है