Ranchi News : फर्जी इंटरव्यू लेटर भेजने वाला सरगना भागा नेपाल

झारखंड हाइकोर्ट में प्यून की नौकरी के लिए भेजा गया था इंटरव्यू लेटर

By SHRAWAN KUMAR | May 25, 2025 12:38 AM

रांची. झारखंड हाइकोर्ट में प्यून की नौकरी के लिए पांच अभ्यर्थियों को फर्जी इंटरव्यू लेटर भेजवाने वाला सरगना गौतम कुमार बिहार से नेपाल भाग गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार छापेमारी के दौरान यह बात सामने आयी है. गौतम कुमार बिहार के वैशाली जिला के शाहपुर खुर्द का रहनेवाला है. रांची की विधानसभा थाना की पुलिस गौतम की तलाश में रांची के अलावा बिहार में छापेमारी कर रही थी. लेकिन वह नेपाल भाग गया. अब तक की जांच में यह बात सामने आयी है कि गौतम ने ही पांच अभ्यर्थियों का फर्जी इंटरव्यू लेकर दो लोगों को पोस्ट करने के लिए रांची रेलवे स्टेशन स्थित पोस्ट ऑफिस सात मार्च 2025 को भेजा था. इसमें एक व्यक्ति से पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि पोस्ट ऑफिस से इंटरव्यू लेटर पोस्ट करने के लिए गौतम ने इनको पैसे दिये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है