Ranchi News : झाड़ू, धनिया, कौड़ी और पूजन सामग्री की खूब हुई बिक्री

धनतेरस को लेकर बाजारों में सुबह से देर रात तक रौनक बनी रही. लोगों ने जमकर खरीदारी की.

By LATA RANI | October 18, 2025 6:24 PM

::: धनतेरस पर खरीदारी की धूम, सुबह से देर रात तक बाजारों में रौनक

::: 50 से लेकर 100 रुपये तक बिकी झाडू, कौड़ी, धनिया, कमलकट्टा आदि का उपलब्ध था मिक्स पैकेटलाइफ रिपोर्टर, रांची

धनतेरस को लेकर बाजारों में सुबह से देर रात तक रौनक बनी रही. लोगों ने जमकर खरीदारी की. धनतेरस पर खरीदारी के लिए शुभ माने जाने वाले उत्पाद जैसे झाड़ू, धनिया, कौड़ी आदि की खूब बिक्री हुई. लोग नारियल कांटा झाड़ू, फूल झाड़ू के साथ-साथ देहाती झाड़ू की खरीदारी करते दिखे, जिनकी कीमत बाजार में 50 से 100 रुपये तक रही. वहीं, इस बार बाजार में कौड़ी, धनिया, कमलकट्टा और अन्य शुभ वस्तुओं का तैयार पैकेट भी उपलब्ध था, जिसकी कीमत 50 से 100 रुपये तक थी. लोगों ने अलग-अलग वस्तुएं लेने के बजाय इन तमाम चीजों का एक साथ बना सेट लेना अधिक पसंद किया. लोग बड़ी श्रद्धा और उत्साह से इन चीजों की खरीदारी कर रहे थे. इधर, जैसे-जैसे शाम होती गयी, मुहल्लों के बाजारों में रौनक और बढ़ती गयी. लोग घर के कामकाज निबटाकर दिवाली के लिए धनतेरस के शुभ अवसर पर पूजन सामग्री, मूर्तियां और बर्तन की खरीदारी के लिए निकल पड़े. कोकर बाजार में तो इतनी भीड़ रही कि लोगों को पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही थी. बड़ी संख्या में लोग खरीदारी कर रहे थे, जिसके कारण कई घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही.

सड़क किनारे दोनों ओर सजे हैं दिवाली के बाजार

सड़क के दोनों ओर दिवाली बाजार सजाये गये थे, जहां झाड़ू, करौंज तेल, बताशे, मूड़ी, मूरकी, दीये-बाती, मूर्तियां, फूल, मिट्टी के खिलौने, घर सजाने की सामग्री, बंदनवार, तोरण, बर्तन आदि धनतेरस के बाजार में रौनक बिखेर रहे थे. वहीं, दीपाटोली को लेकर बूटी मोड़ तक का बाजार भी देखने लायक था. धनतेरस पर सोना-चांदी से लेकर बर्तन, दीये, पूजन सामग्री, झाड़ू आदि की व्यापक खरीदारी हुई. बाजार में दुकान लगाने वाले स्थानीय लोग अपने पूरे परिवार के साथ बिक्री करते दिखे. इस तरह धनतेरस का बाजार न केवल खरीदारी का केंद्र बना, बल्कि ‘वोकल फॉर लोकल’ की झलक और पूरे परिवार की इस चार दिवसीय दीपोत्सव में सहभागिता का संगम भी नजर आया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है