Ranchi News : जाम रहीं राजधानी की प्रमुख सड़कें, रेंगते रहे वाहन

कचहरी के पास पुल निर्माण को लेकर कलवर्ट बनाया जा रहा है. इस कारण आरटीआइ बिल्डिंग के पास रोड को पूरी तरह ब्लॉक कर दिया गया है.

By RAJIV KUMAR | March 25, 2025 7:57 PM

रांची. राजधानी की अधिकतर सड़कें मंगलवार को जाम रहीं. जाम के कारण सर्कुलर रोड से कचहरी की ओर जाने वाले वाहनों को थोड़ी देर के लिए जेल चौक के पास से करमटोली की ओर डायवर्ट कर दिया गया था. साथ ही करमटोली की ओर से जेल रोड होते हुए सर्कुलर जानेवाले वाहनों को भी डायवर्ट करते हुए सीधे चडरी की ओर भेजा जा रहा था. वहीं, कचहरी से शहीद चौक की ओर दिव्यांगों का एक जुलूस जा रहा था, जिसके कारण कचहरी से लेकर शहीद चौक तक सड़क पूरी तरह जाम हो गयी. इस दौरान वाहन रेंगते नजर आये.

कचहरी के पास पुल निर्माण को लेकर कलवर्ट बनाया जा रहा

वहीं, कचहरी के पास पुल निर्माण को लेकर कलवर्ट बनाया जा रहा है. इस कारण आरटीआइ बिल्डिंग के पास रोड को पूरी तरह ब्लॉक कर दिया गया है. कचहरी से रातू रोड जाने वाले वाहन रेडियम रोड, एसएसपी आवास, रणधीर वर्मा चौक से एटीआइ होते हुए रातू रोड निकल रहे हैं. इससे रेडियम रोड भी पूरी तरह जाम हो गया था. साथ ही बरियातू रोड से आने वाले कई वाहन डिप्टी पाड़ा होकर कचहरी की ओर आ गये थे. उस दौरान कई स्कूल बस भी उस रोड में प्रवेश कर गयी थी, जिससे कचहरी से शहीद चौक पूरी तरह जाम हो गया था. पुराना नगर निगम भवन की ओर से कचहरी निकलने वाला दोनों रोड भी पूरी तरह जाम हो गया था. कई वाहन और ऑटो रजिस्ट्री ऑफिस वाले रास्ते को रातू रोड की ओर से आने-जाने दोनों के लिए प्रयोग कर रहे थे. यह रोड संकीर्ण होने के कारण यह जाम हो गया था. इस जाम का प्रभाव अन्य सड़कों पर भी पड़ा. बिहार क्लब के पास से कोर्ट की ओर भी कई वाहन निकल रहे थे. इस कारण जयपाल सिंह स्टेडियम के पास भी जाम लग गया.

मैनुअल तरीके से ट्रैफिक संभालने पर लगा जाम

मेन रोड में सर्जना चौक के पास जाम को देखते हुए सिग्नल को बंद कर ट्रैफिक पुलिस मैनुअल तरीके से ट्रैफिक संभालने लगी. इससे लालजी-हीरजी रोड और पुरुलिया रोड में भी लंबा जाम लग गया. ट्रैफिक पुलिस अलबर्ट एक्का चौक से डेली मार्केट की ओर जाने वाले तथा उधर से मेन रोड की ओर आनेवाले वाहनों को निकलने के प्रयास में लगी थी. इससे भी जाम की स्थिति बनी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है