बारिश में जलमग्न हुई कोनका गांव की मुख्य सड़क
खलारी प्रखंड की मायापुर पंचायत के कोनका गांव की मुख्य सड़क की स्थिति खराब हो चुकी है.
मैक्लुस्कीगंज. खलारी प्रखंड की मायापुर पंचायत के कोनका गांव की मुख्य सड़क की स्थिति खराब हो चुकी है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गये हैं. राहगीरों को सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. रांची मैक्लुस्कीगंज मुख्य पथ से कोनका गांव जाने की यह एकमात्र सड़क है. सड़क की शुरुआत में ही देवी मंडप है. इसी मार्ग पर राजकीय कृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोनका है, पास में ही आंगनबाड़ी केंद्र और गांव के बीचो बीच स्वास्थ्य केंद्र है. जर्जर सड़क पर बारिश के बाद इन गड्ढों में पानी भर जाता है. स्थिति और खराब हो जाती है, विद्यार्थियों को स्कूल जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार लोग गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं. विद्यालय के प्राचार्य अनिल मिश्रा व शिक्षक रूपेश गिरि के मुताबिक हल्की बारिश में भी सड़क तालाब में बदल जाती है. बताया कि गांव के लोगों का यह मुख्य मार्ग बाजार और अस्पताल जाने का एकमात्र रास्ता है. ग्रामीणों, विद्यार्थियों, किसानो सहित राहगीरों के समक्ष उत्पन्न इस परेशानी से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया है. इसके अलावा संबंधित अधिकारियों से कई बार शिकायत की गयी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. मुखिया पुष्पा खलखो सहित प्रबुद्धजनों ने सरकार से उक्त सड़क को दुरुस्त कराने की मांग की है.
विद्यार्थियों संग ग्रामीणों की बढ़ जाती है परेशानी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
