लोहरदगा में प्रेमी ने प्रेमिका का गला काट कर किया लाइव, फिर दी जान

लोहरदगा जिले के पेशरार प्रखंड स्थित दुंदरू गांव में प्रेमी ने प्रेमिका की चाकू से गोद कर हत्या कर दी. फिर उसका लाइव वीडियो बनाकर सोशल साइट इंस्टाग्राम और फेसबुक पर डाल दिया.

By PRABHAT GOPAL JHA | June 29, 2025 12:28 AM

रांची/किस्को (लोहरदगा). लोहरदगा जिले के पेशरार प्रखंड स्थित दुंदरू गांव में प्रेमी ने प्रेमिका की चाकू से गोद कर हत्या कर दी. फिर उसका लाइव वीडियो बनाकर सोशल साइट इंस्टाग्राम और फेसबुक पर डाल दिया. हत्याकांड को अंजाम देकर आरोपी प्रेमी जंगल में भाग गया और पेड़ पर लटककर आत्महत्या कर ली. घटनास्थल सेरेंदाग थाना क्षेत्र में पड़ता है. युवक की पहचान दुंदरू निवासी जंगल उरांव के 17 वर्षीय पुत्र जयनाथ उरांव और लड़की की पहचान उसी गांव के रामदयाल उरांव की 14 वर्षीया पुत्री मालती कुमारी के रूप में हुई है. वह दसवीं की छात्रा थी.

लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था

ग्रामीणों के अनुसार, दोनों के बीच कुछ वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों शुक्रवार को अपने दोस्तों और सहेलियों के साथ पेशरार प्रखंड के डाडु रथ मेला देखने गये थे. उसी दिन वापस लौटते समय लड़के ने बिना कुछ कहे लड़की पर चाकू से हमला कर दिया. इस अवसर पर मौजूद मालती की आठ-दस की सहेलियों को कुछ समझ में आता, तब तक प्रेमी ने उसके गले पर चाकू से कई जगहों पर वार कर उसका लाइव वीडियो भी बना लिया. वहीं मृतका की कुछ सहेलियों पर भी आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया, जिसमें कई को हल्की चोट लगी है. इधर, लड़के के साथ चल रहे उसके दो दोस्त भी कुछ नहीं कर सके. लड़की की मौत के बाद सबने युवक को पकड़ने की कोशिश की, तो वह भागकर जंगल में चला गया. फिर वहीं पेड़ पर लटककर आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों ने बताया कि जब तक लड़के ने आत्महत्या नहीं की थी, तब तक वीडियो बनाता रहा. फिर आत्महत्या करने से पहले मोबाइल बंद कर लिया.

बिशुनपुर की रहनेवाली थी मृतका

मृत लड़की मालती कुमारी बिशुनपुर (गुमला) थाना क्षेत्र के जालिम गांव की रहनेवाली थी. वह दुंदरू में चार वर्षों से अपनी मौसा-मौसी के घर पर रह रही थी. वहीं आरोपी लड़का चार भाइयों और दो बहनों में सबसे छोटा था. मृतका के मौसा-मौसी खेती करते हैं. वहीं लड़के के परिजन दूसरे राज्य में काम करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है