Ranchi News श्री श्वेतांबर जैन मंदिर डोरंडा में प्रक्षाल और अभिषेक

श्री श्वेतांबर जैन मंदिर, डोरंडा में सोमवार की सुबह भगवान की प्रक्षाल पूजा, अभिषेक और स्नात्र पूजा संपन्न हुई.

By Raj Kumar | August 25, 2025 7:57 PM

रांची. श्री श्वेतांबर जैन मंदिर, डोरंडा में सोमवार की सुबह भगवान की प्रक्षाल पूजा, अभिषेक और स्नात्र पूजा संपन्न हुई. इसके बाद स्वध्यायी जिनांग धीरेन साह और हर्षिल सुरेश साह ने श्रद्धालुओं के बीच कल्प सूत्र का वाचन किया और धर्मोपदेश के माध्यम से जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला. कल्प सूत्र वाचन के दौरान श्रद्धालुओं को बताया गया कि आगम ग्रंथों में तीर्थंकर भगवान आदिनाथ, पार्श्वनाथ, नेमिनाथ और महावीर भगवान के जीवन चरित्र का विस्तृत वर्णन है. भगवान महावीर के बारे में कहा गया कि उन्होंने साढ़े 12 वर्षों तक घोर उपसर्गों का सामना किया, लेकिन किंचित मात्र भी विचलित नहीं हुए. स्वध्यायी धीरेन साह ने प्रवचन में कहा कि तीर्थंकरों का जीवन अनुकरणीय है. उन्होंने कहा कि पहले बच्चों के नाम भगवान, महापुरुषों और उनके गुणों पर रखे जाते थे, जिससे उनमें संस्कार स्वतः आते थे. आजकल बच्चों के नाम फिल्मों और अंग्रेजी प्रभाव से रखे जाते हैं, जिसके कारण जीवन में संस्कारों की कमी दिखती है. प्रवचन के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. इसमें प्रमोद बोथरा, बलबीर जैन, संतोष बेगानी, प्रभा बोथरा, संपत लाल रामपुरिया, राजकुमार रामपुरिया और श्री लाल जी सेठिया समेत अन्य श्रद्धालु शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है