Ranchi News : हज यात्रा में अग्रिम राशि जमा करने की तिथि बढ़ी

हज यात्रा 2026 के लिए अग्रिम और लघु हज राशि जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गयी है.

By MUNNA KUMAR SINGH | August 22, 2025 12:56 AM

रांची. हज यात्रा 2026 के लिए अग्रिम और लघु हज राशि जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गयी है. अब चयनित हज यात्री 25 अगस्त तक भुगतान कर सकेंगे. जबकि पहले यह तिथि 20 अगस्त निर्धारित थी. हज कमेटी के अनुसार प्रत्येक चयनित यात्री को 152300 अग्रिम राशि, विविध देय 2000 और 300 गैर-वापसी योग्य प्रोसेसिंग शुल्क निर्धारित समय सीमा के भीतर जमा करना अनिवार्य है. इसमें लघु हज के लिए चयनित यात्री भी शामिल हैं. हज कमेटी की वेबसाइट या हज सुविधा ऐप के जरिए ई-पेमेंट सुविधा उपलब्ध है. क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग से ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है. भारतीय स्टेट बैंक या यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की किसी भी शाखा में सीधे जमा होगा. कमेटी ने स्पष्ट किया कि जिन आवेदकों ने लघु हज का विकल्प चुना था और कुर्रा (डिजिटल रैंडम चयन) प्रक्रिया में चयनित हुए हैं, उन्हें लघु हज पैकेज आवंटित किया गया है. ऐसे यात्रियों को भी निर्धारित समय में भुगतान करना होगा. इस वर्ष झारखंड से 1654 यात्री हज यात्रा पर जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है