Ranchi News : डिफेंस एक्सपो में दिखा बच्चों और युवाओं का जोश
खेलगांव परिसर रविवार को बच्चों और युवाओं के उत्साह से सराबोर दिखा. मौका था डिफेंस एक्सपो का, जिसमें आम लोगों को भी प्रवेश दिया गया.
सुबह से ही जुटने लगे थे एनसीसी, एनएसएस और स्काउट-गाइड के सदस्य
दोपहर बाद आम लोगों की उमड़ी भीड़, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
ड्रोन और हथियारों के स्टॉल बने आकर्षण का केंद्र
रांची. खेलगांव परिसर रविवार को बच्चों और युवाओं के उत्साह से सराबोर दिखा. मौका था डिफेंस एक्सपो का, जिसमें आम लोगों को भी प्रवेश दिया गया. सुबह से ही एनसीसी कैडेट, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड के सदस्य बड़ी संख्या में पहुंचे और प्रदर्शनी का अवलोकन किया. युवा विभिन्न स्टॉलों पर जाकर ड्रोन और अन्य डिफेंस इक्विपमेंट्स की जानकारी लेते नजर आये. वहीं, हथियारों और मिलिट्री व्हीकल्स के साथ फोटो खिंचवाने की होड़ लगी रही. जवानों ने बच्चों और युवाओं को उपकरणों की जानकारी देने और जिज्ञासा दूर करने में पूरा सहयोग दिया.दोपहर बाद उमड़ी भीड़
दोपहर बाद गेट नंबर-4 पर लोगों की लंबी लाइन लग गयी. प्रवेश से पहले आधार कार्ड की जांच और मेटल डिटेक्टर से कड़ी चेकिंग की गयी. कई स्कूलों के छात्र-छात्राएं भी पहुंचे. बच्चों के साथ अभिभावक भी प्रदर्शनी का हिस्सा बने.
फोटो खिंचवाने की रही होड़
एक्सपो में विभिन्न कंपनियों और स्टार्टअप्स द्वारा लगाये गये स्टॉल खास आकर्षण का केंद्र रहे. युवाओं ने आधुनिक हथियारों, ड्रोन, सुरक्षा उपकरणों और अत्याधुनिक तकनीकों को नजदीक से देखा और उनके बारे में विस्तार से जानकारी ली. छोटे बच्चे भी मिलिट्री व्हीकल्स और हथियारों के साथ फोटो खिंचवाने से पीछे नहीं रहे.
लोगों ने कही अपनी बात
पहली बार डिफेंस एक्सपो देख रहा हूं. यहां काफी कुछ देखने और सीखने को मिला. ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए, जिससे हम अपने डिफेंस सिस्टम को समझ सकें.अभिषेक.
यह एक्सपो नॉलेज के लिए बहुत अच्छा है. डिफेंस इक्विपमेंट्स को देखने और समझने का मौका मिला. जवान भी हमें खुलकर जानकारी दे रहे थे.मनीत.
यहां आकर बहुत उत्साहित हूं. डिफेंस सेक्टर में इनोवेशन को करीब से देखने का अवसर मिला. यह एक्सपो युवाओं को प्रेरित करेगा.इशा.
मुझे ड्रोन में खास रुचि है. यहां विभिन्न प्रकार के ड्रोन देखने और उनके अलग-अलग उपयोग जानने का मौका मिला. ऐसे आयोजन आगे भी होते रहना चाहिए.प्रसुन.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
